महाराजगंज: उमसभरी गर्मी और बिजली कटौती से आम लोग परेशान

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर है. तापमान भले ही 42 डिग्री के नीचे रह रहा हो, लेकिन पिछले 3 दिनों से कड़ाके की गर्मी पड़ रही है. खासकर उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीना से तरबतर हो रहे हैं. बिजली की जमकर कटौती के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिन तो दिन रात में भी लोग रतजगा करने को मजबूर हो रहे हैं. सुबह से लेकर देर रात तक गर्म हवाओं का थपेड़ा लोगों के शरीर पर पड़ रहा है. रात में भी लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक-दो दिनों में हल्की बारिश की उम्मीद की जा रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आकाश में बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं इस वजह से ही बहुत ही ज्यादा उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है. शरीर से लगातार निकल रहे पसीने के कारण और तेज धूप की वजह से लोग तेजी से डिहाइड्रेशन की चपेट में आ रहे हैं. बाजार में ग्लूकोज, नींबू-पानी, तरल पेय पदार्थ आदि की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ी है. कमरे की छत से भी तपिश गर्म हवा के रूप में निकल रहा है. बाहर तो कड़ाके की धूप है ही घर में घर में भी उन्हें राहत की सांस नहीं मिल रही है. लोग बेसब्री से मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मौसम में कुछ ठंडक महसूस की जाए और लोग राहत की सांस ले सकें.मौसम की मार के आगे मनुष्य पूरी तरह बेबस और लाचार नजर आ रहा है.