महाराजगंज: पोखरा गांव की बिटिया को मिला केमिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा पंचायत के पोखरा निवासी परशुराम यादव की पुत्री व मुखिया रत्नेश्वर यादव की भतीजी कुमारी नीतू यादव ने केमिकल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कुमारी नीतू यादव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से नवाजा है। इसके बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नीतू गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही पूरे क्षेत्र की छात्राओं के लिए आदर्श बन गई है। वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी थी। उनके माता-पिता पढ़ाई में रुचि देखकर नीतू को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव ही नहीं पूरे जिले को नीतू पर गर्व है। नीतू गांव की ऐसी पहली बिटिया है जिन्हें राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया है। नीतू के गोल्ड मेडल मिलने से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।