महाराजगंज: विभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन में संस्कार व संस्कृति को बचाने पर चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के केशव नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सभागार में रविवार को लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में विद्यालय द्वारा विभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सिवान, छपरा व गोपालगंज के प्रधानाचार्य व समिति के सदस्य शामिल हुए। सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन मंत्री ख्यालीराम, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, रामलाल सिंह, विभाग संयोजक, रवींद्र पाठक, विभाग निरीक्षक राजेश रंजन, स्थानीय समिति की अध्यक्ष कुमुद कुमारी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सम्मेलन में विद्यालय के संपन्न कार्य व आगामी कार्य की योजना के विषय में चर्चा हुई। साथ ही विद्यालय का विकास, शिक्षा में सुधार, संस्कार, पुरातन छात्र व अभिभावक का विद्यालय से जुड़ाव सहित कई विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र है। समाज व विद्यालय एक- दूसरे का पूरक है। इस मौके पर स्थानीय समिति के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र विनोद कुशवाहा उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. कुमार विजय रंजन ने किया। कार्यक्रम में सभी आगंतुकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।