महाराजगंज: बकाया नहीं देने पर काटा जा रहा बिजली उपभोकाओं का कनेक्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सभी विद्युत प्रशाखाओं से संबंधित बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चला कर बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का विशेष अभियान जारी है. विद्युत कनेक्शन केवल बड़े नहीं, बल्कि छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं का भी काटा जा रहा है, यह जानकारी महाराजगंज कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है. इसके मद्देनजर बकाया राजस्व वसूली के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया गया कि जेइ महाराजगंज के द्वारा ग्राम रिसौरा, जगदीशपुर, शाहपुर आदि गांव में बकाया विद्युत विपत्र की राशि रखने के कारण दर्जनभर उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया. जिन उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र में गड़बड़ी थी, उनसे आवेदन लिया गया है. जेइ ने उपभोक्ताओं से अनुरोध कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बकाय राशि पांच हजार से अधिक है, वह जमा कर दें, अन्यथा विभाग द्वारा विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जायेगा.

साथ ही निर्देशित किया गया कि जो उपभोक्ता बकाया राशि रहने के कारण कनेक्शन कटने के बाद री-कनेक्शन के लिए चार्ज जमा करेंगे, उनका विद्युत कनेक्शन जोड़ने की अनुमति दी जायेगी. बिना कनेक्शन लाइन जलाने वाले पकड़े जायेंगे, तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी. राजस्व बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने वाली टीम में मो. इसलाम हुसैन, राकेश कुमार, हैप्पी कुमार, मुकुल कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार, त्रिलोकी चौधरी सहित मानवबल व अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे.