महाराजगंज: चहक प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र का समापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित चहक कार्यक्रम प्रशिक्षण द्वितीय सत्र का शनिवार को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में बच्चों में अक्षर ज्ञान व संख्या का पहचान कैसे हो,गतिविधी आधारित और टीएल एम का उपयोग कर बच्चों का अधिक से अधिक कैसे ठहराव हो,उनके मौखिक भाषा का विकास,अक्षर संख्या ज्ञान, शारीरिक विकास, सामाजिक रूप से विकास, पर्यावरणीय ज्ञान बच्चों के बीच कैसे हो इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीईओ शिवशंकर झा ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा कि आपने जो चिज़ इस प्रशिक्षण के माध्यम से सीखा है उसे अपने अपने विद्यालय में शतप्रतिशत बच्चों के बीच बताते। इस प्रथम सत्र के प्रशिक्षण में 4 संकुल के विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के रूप में कुमार राजकपूर, अनील कुमार शर्मा,पम्मी कुमारी,रंजन कुमार सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, लेखापाल प्रदीप कुमार उपस्थित थे।