महाराजगंज मछली कारोबारी की गला दबाकर हत्या

परिजन लगा रहे हत्या करने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में मछली कारोबारी की सोमवार की रात अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे के करीब हुई. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार पटेल के रूप में हुई. घटना के बाद महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार तथा एसआई अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि प्रदीप कुमार पटेल मत्स्य पालन करता था. सोमवार की रात घर पर खाना खाकर बाजार स्थित अपने तालाब के पास सोने के लिए गया था. इसी दौरान मिट्टी पर घसीटते हुए अपराधियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब परिवार के सदस्य खाना लेकर तालाब के पास पहुंचे. सुरेश प्रसाद को मुंह के भर मिट्टी में लेटे देख परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद शोरगुल की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के सैकड़ों लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. मृतक के पुत्र उमेश पटेल ने बताया मैं खाना लेकर तालाब के पास पहुंचा तो पिताजी कीचड़ में औंधे मुंह पड़े थे. मेरे रोने की आवाज सुन कर सैकड़ों लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है गत दिनों पूर्व प्रदीप कुमार पटेल के रिसौरा बाजार स्थित तालाब के पास से दो बाइक की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी.

एक दिन पहले गांव के ही किसी शादी समारोह में प्रदीप पटेल ने अपनी चोरी की बाइक को देखने के बाद अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद से गांव के ही कुछ लोग उस बाइक को लेने की जिद पर अड़े थे. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि कही उक्त लोगों ने ही प्रदीप कुमार को मौत के घाट उतार दिया हो. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक प्रदीप पटेल काफी मिलनसार था. उसकी मौत के बाद गांव के लोगों की आंखें नम हो गयी.

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024