महाराजगंज: दंपति सहित चार जायरीन उमरा के लिए रवाना

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुख्यालय से तीन मुस्लिम धर्मावलंबी शनिवार को पवित्र सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए।उनका मुस्लिमों के साथ-साथ हिन्दुओं ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत करते लोगों ने मक्का मदीना शरीफ पहुंच कर अमन चैन और दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए दुआ मांगने कि दरख्वास्त की।परिजनों व कस्बे वासियों ने फूल माला पहनाकर जायरीनों को विदा किया।शहर के काजी बाजार स्थित वार्ड संख्या-4 के पूर्व वार्ड पार्षद नजमा खातुन के पति मो.मुस्लिम,मौलाना अब्दुल बरी तथा मोहन बाजार निवासी मो.मुस्लिम अपने पत्नी अजहर बेगम मक्का मदीना सफर-ए- उमरा करने के लिए रवाना हुए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

लोगों ने सफर-ए-उमरा पर जाने वालों के घर पहुंचकर माला पहनाकर उनका सम्मान किया और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की। उन्होंने बताया कि साल में एक बार हज किया जा सकता है। लेकिन उमरा साल में कभी भी किया जा सकता है।मक्का मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को ही मिलती है।इस दौरान हाजी ई.रफीक अहमद,पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद,पूर्व मुखिया जलील अहमद, मैनुद्दीन अहमद, मौलाना इसरारुल हक,मौलाना जमुरुद्दिन चतुर्वेदी मौलाना जहांगीर हसन मिस्वाई,शाहिद हुसैन,शमशाद खान,एकबाल अहमद,मुन्ना मियां,राजेश कुमार,सुनील कुमार,शामसुन्दर कुमार, रहीश,गुड्डू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।