महाराजगंज: रामसेवा समिति की बैठक में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने पर हुई चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय में रविवार की शाम श्रीराम सेवा समिति की समीक्षात्मक बैठक वरीय सदस्य वासुदेव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रामनवमी तैयारी व शोभा यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गई। साथ ही 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की शोभा यात्रा निकालने को ले रूट प्लान पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोभा यात्रा नखास चौक स्थित सती माई मंदिर से प्रारंभ होकर नखास चौक, कर्पूरी पथ, पसनौली, कर्पूरी चौक, शहीद स्मारक, बाटा मोड़, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, पुरानी बाजार, पकवा इनार, काजी बाजार आदि मार्गों से होते हुए पसनौली नई मठ पहुंचेगी जहां शोभा यात्रा का विसर्जन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शोभा यात्रा में काफी संख्या में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा, पताका के साथ आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में समिति के सचिव वीरेश कुमार पाठक ने शहर वासियों से शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस मौके पर श्रीनिवास सिंह, चंदन दुबे, बलिराम कुमार, रवि कुमार, बबलू कुमार कुशवाहा, पंकज कुमार, आदर्श कुमार आदि उपस्थित थे।