महाराजगंज: दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण को ले सर्वेक्षण शिविर का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी शांति उद्यान में बुधवार को दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण सर्वेक्षण शिविर का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एसडीओ संजय कुमार, उप निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इंडियन आयल बधाई का पात्र है कि इन दिव्यांगों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान कर रहा है। एलिमको द्वारा बैट्री युक्त ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि पहले दिव्यांग भाई बहन को हाथ से साइकिल चलाना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें बैट्री चालित साइकिल उपलब्ध होने से उन्हें आसानी से एक-दूसरे जगह आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आज के इस शिविर में महाराजगंज, दारौंदा, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी प्रखंड के दिव्यांग जनों ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान कुल 190 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक करोड़ रुपये की लागत से पूरे लोकसभा क्षेत्र में बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया जाएगा। साथ ही सभी को हेलमेट भी दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिव्यांग जनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि पूरे महाराजगंज क्षेत्र में सभी दिव्यांगों का इसका लाभ मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश पांडेय ने किया। शिविर को एसडीओ संजय कुमार, इंडियन आयल के डीजीएम एचआर मनोज कुमार, इंडियन आयल के सिवान सेल्स आफिसर कृष्ण कुमार मितल, उप निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक बुनियादी केंद्र तुफैल अहमद, एबीएसओ हिमांशु पांडेय, मुखिया मंटू द्विवेदी, रत्नेश्वर यादव, कन्हैया राय, शेषनाथ सिंह, अखिलेश कुशवाहा, दिलीप कुमार सिंह, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, राहुल सिंह, अजय कुमार, अजय पटेल, नीरज सिंह, रिशु पांडेय, अजय कुमार, रमेश यादव, प्रमोद तिवारी आदि ने संबोधित किया।