महाराजगंज: दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण को ले सर्वेक्षण शिविर का उद्घाटन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी शांति उद्यान में बुधवार को दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण सर्वेक्षण शिविर का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एसडीओ संजय कुमार, उप निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इंडियन आयल बधाई का पात्र है कि इन दिव्यांगों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान कर रहा है। एलिमको द्वारा बैट्री युक्त ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि पहले दिव्यांग भाई बहन को हाथ से साइकिल चलाना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें बैट्री चालित साइकिल उपलब्ध होने से उन्हें आसानी से एक-दूसरे जगह आने-जाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आज के इस शिविर में महाराजगंज, दारौंदा, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी प्रखंड के दिव्यांग जनों ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान कुल 190 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।

एक करोड़ रुपये की लागत से पूरे लोकसभा क्षेत्र में बैट्री चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया जाएगा। साथ ही सभी को हेलमेट भी दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिव्यांग जनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि पूरे महाराजगंज क्षेत्र में सभी दिव्यांगों का इसका लाभ मिले। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश पांडेय ने किया। शिविर को एसडीओ संजय कुमार, इंडियन आयल के डीजीएम एचआर मनोज कुमार, इंडियन आयल के सिवान सेल्स आफिसर कृष्ण कुमार मितल, उप निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक बुनियादी केंद्र तुफैल अहमद, एबीएसओ हिमांशु पांडेय, मुखिया मंटू द्विवेदी, रत्नेश्वर यादव, कन्हैया राय, शेषनाथ सिंह, अखिलेश कुशवाहा, दिलीप कुमार सिंह, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, राहुल सिंह, अजय कुमार, अजय पटेल, नीरज सिंह, रिशु पांडेय, अजय कुमार, रमेश यादव, प्रमोद तिवारी आदि ने संबोधित किया।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024