महाराजगंज: लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिहौता के राम जानकी मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को ले बुधवार को बाला बाबा मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर बद्री नारायण दास महाराज के नेतृत्व हाथी- घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर मानपुर, मौनिया बाबा चौक होकर होते हुए घरभरन साह के पोखरा पहुंची जहां यज्ञाचार्य बिहारी उपाध्याय, आदर्श भारद्वाज, अनिल पांडेय, इंद्रसेन मिश्रा व विकास पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बाद नई बस्ती, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, नखास चौक, पुरानी बाजार, शहीद स्मारक चौक, नया बाजार, सिहौता बाजार से सिहौता गांव होकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। इस दौरान जय माता दी, हर-हर महादेव, जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से पूरा वातारण भक्तिमय हो गया था। जगह-जगह श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की जा रही थी। सड़कों पर रंगोली बनाए गए थे। स्वयंसेवकों की ओर से जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। महायज्ञ के दौरान अश्वमेध पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी उपेंद्र परासर महाराज प्रतिदिन राम कथा सुनाएंगे।