महाराजगंज: सांसद ने किया रेलवे स्टेशन के नए भवन का उद्धघाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर करीब नौ करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक नए स्टेशन भवन एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं के प्रावधान का उद्धाटन फीता काटकर किया। साथ ही यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु उपरगामी पुल के निर्माण का शिलान्यास किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश में रेलवे के क्षेत्र नए-नए कीर्तिमान बनाकर एक मिसाल कायम कि है। वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को बहुत सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि महाराजगंज स्टेशन जो हाल्ट स्टेशन था आज इसे स्टेशन का दर्जा मिल गया है। इस स्टेशन पर बने नवनिर्मित स्टेशन भवन, दो नए हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण, प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने हेतु आरसीसी बेंचस, यात्री प्रतीक्षालय, बड़ा सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पोर्च, दिव्यांग रैंप, नए बुकिंग काउंटर, सामान्य यात्री हाल, पानी की टंकी के साथ वाटर, बूथ स्टेशन, दोनों तरफ पार्क, व्यापारियों की सुविधा हेतु पार्सल कार्यालय खोला गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सांसद ने कहा कि महाराजगंज में रेक हैंडलिंग का पुनर्विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे महाराजगंज की जनता को रेल यात्रा करने एवं रेल लिंक के माध्यम से प्रमुख स्टेशनों से रेल यात्रा करने में बहुत सुविधा होगी। सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में लोग महाराजगंज से पटना व दिल्ली समेत अन्य जगहों का यात्रा करेंगे। समारोह का संचालन सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय ने किया। सांसद ने रेलवे परिसर में पौधारोपण भी किया। समारोह को एडीआरएम कौशलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह, एसडीओ रोचना माद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रो. सुबोध सिंह, अमरजीत सिंह, संजय सिंह राजपूत, दिलीप कुमार सिंह, सुप्रिया जायसवाल, मोहन कुमार पदमाकर समेत काफी संंख्या में लोग उपस्थित थे।