महाराजगंज: पुलिस ने रिमांड पर लिये अपराधी ऋषभ राज सहित पांच से पूछताछ के बाद भेजा जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: गिरफ्तार कुख्यात अपराधी ऋषभ जायसवाल उर्फ ऋषभ राज सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लेने के बाद सोमवार को पूछताछ के बाद वापस सीवान जेल भेज दिया. इधर पूछताछ के बाद ऋषभ ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार्य की है. जिसमें जीबी नगर थाना में फायरिंग एवं दारौंद थाना में हत्या के मामले सहित महाराजगंज थाना में दर्ज हत्या का कांड संख्या 18/17, व्यवसायी पर फायरिंग की कांड संख्या 34/13, व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कांड संख्या 226/19, आर्म्स एक्ट में कांड संख्या 331/20, बैट्री के थोक विक्रेता से रंगदारी की कांड संख्या 92/21 तथा स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगना शामिल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं जीबी नगर थाना कांड संख्या 244/19 में भी वह अपने और लोगों के साथ घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया है. ज्ञात हो कि ऋषभ राज सहित पांच अपराधियों द्वारा शहर में हत्या, व्यवसायीयों से रंगदारी मागा जा रहा था. इससे शहर के व्यवसायी में दहशत व्यापत था. 16 अप्रैल को एसटीएफ की टीम ने इन पांचों अपराधियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया था. दिल्ली से उन्हें महाराजगंज लाया गया. जहां दो दिनों की पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. वहीं पांचों अपराधियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. उसका रिपोर्ट निगेटिव आया है. ऋषभ राज ने बताया है कि वह मोबाइल सिम का इस्तेमाल नहीं करता था. इसकी जगह राउटर का इस्तेमाल करता था. राउटर के जरिये ही इंटरनेट का इस्तेमाल करता था. इंटरनेट के जरिये ही कॉल कर लोगों से रंगदारी मांगता था.