महाराजगंज: पूरी इंसानियत के लिए रोजेदार कोरोना से हिफाजत की करें दुआ

0

परवेज अख्तर/सिवान: कुरान का पवित्र माह रमजान से रूहानी रिश्ता है. चूंकि इसी महीने में कुरान को अल्लाह ने धरती पर उतारा. जो सिर्फ मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हिदायत की बात करता है. उक्त बातें शहर के शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इस्लारुल हक ने रमजान के पांचवें रोजा के मगरीब के नमाज अदा करने से पूर्व पांच की संख्या में उपस्थिति रोजेदारों को संबोधित करते हुए कहीं. कहा कि इस महीने में खुदा अपने बंदों पर रहमतों की खास बारिश करता है. इसलिए इस महीने को खुदा का महीना भी कहा जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रोजेदारों से खासकर इफ्तार के वक्त मुल्क व मिल्लत के साथ पूरी इंसानियत की हिफाजत के लिए दुआ करने की अपील की. साथ ही सरकारी गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करते हुए बेवजह घर से नहीं निकलने की अपील की. मुसलमानों से कहा कि बहुत आवश्यक हो तो घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क का उपयोग करे. भीड़ – भाड़ वाली जगहों से बचे. सामाजिक दूरी का पालन करे. जानकारी के अनुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र में रमजान के दिनों में पांच वक्त कि नमाज के साथ तराबी की नमाज लोगों ने अपने-अपने घरों में अकीदत के साथ अदा की. जबकि मस्जिदों में इमाम , मुअज्जिन के अलावा मस्जिद के खादिम और जिम्मेदार लोग ही नमाज अदा की.

:: रमजान मुबारक::

  • रोजे का समय :
  • इफ्तार – 6.20
  • सहरी – 4.00