महाराजगंज: ई-शिक्षा कोर्स को ले प्रधानाध्यापक की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार को बीईओ विक्रमा गुप्ता की अध्यक्षता में ई-शिक्षा कोर्स को लेकर सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में एकाउंटेंट प्रदीप कुमार ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि ई-कोर्स के तहत जितनी शर्तें हैं उसका शत-प्रतिशत पालन करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय में जींस पैंट पहनने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही समय से विद्यालय आना तथा छुट्टी के बाद विद्यालय से घर जाना, विद्यालय की साफ सफाई, शौचालय की साफ सफाई, विद्यालय में 75 प्रतिशत छात्र-उपस्थिति अति अनिवार्य रहेगा। प्रदीप कुमार ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यदि कोताही बरती गई तो संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। बैठक में डाटा आपरेटर जितेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक अखिलानंद पांडेय, अंशु पांडेय, विजय कुमार, राजबली राम, आदर्श कुमार तिवारी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राजकिशोर प्रसाद, उमा देवी, रीना देवी, मनोरमा कुमारी आदि उपस्थित थीं।