महाराजगंज: बीएचयू सीएचएस की प्रवेश परीक्षा में संस्कार ने लहराया परचम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा निवासी उमेश सिंह के पुत्र संस्कार सिंह ने बीएचयू के सेंट्रल हिंदू स्कूल के नौवीं वर्ग की प्रवेश परीक्षा में परचम लहराया है। संस्कार ने देश स्तर पर सौ सीटों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में सफल होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उसके इस सफलता से गांव में जश्न का माहौल है। संस्कार को वाराणासी से घर पहुंचने पर लोगों उसका स्वागत किया। बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पुनीत कुमार सिंह ने बताया कि संस्कार की प्राथमिक शिक्षा गोपालगंज के हरपुर टेंगराही के विवेकानंद विद्या स्थली से हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रवेश परीक्षा के पूर्व तक वह इसी स्कूल में आठवीं का छात्र था। संस्कार शुरू से ही पढ़ने में मेधावी था। संस्कार आगे चलकर आइएएस बनना चाहता है। संस्कार अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ स्कूल के गुरुजनों, दादा परशुराम सिंह, दादी प्रभावती देवी मां बबीता कुमारी के आशीर्वाद को दिया है। मौके पर मुखिया राधाकांत सिंह, पूर्व मुखिया शंभूनाथ सुरोपम, बिपुल सिंह, शिक्षिका वंदना सिंहा, अर्चना सिंह, नागेश्वर सिंह आदि ने बधाई दी है।