महाराजगंज: खेलकूद व कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए छात्रों का हुआ चयन

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्वामी कर्मदेव यमुना राम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में शनिवार को आयोजित कला उत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रतापचंद्र पांडे के द्वारा कला उत्सव के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों का मंचन कराया गया. इस प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय खेलकूद और कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु कुमार सिंह ने बताया कि शास्त्रीय संगीत में स्मिता कुमारी, पारंपरिक संगीत में खुशबू कुमारी, संगीत वादन शास्त्रीय में राज अभिषेक, शास्त्रीय नृत्य तथा लोक नृत्य में शिवानी कुमारी, पारंपरिक लोक नृत्य में राज अभिषेक, खेलकूद कंगारू दौड़ तथा सुरधागा दौड़ में आशीष मिश्रा, लंबी कूद में देवपुजन कुमार, ऊंची कूद में आदित्य पांडेय, गोला फेंक में ऋषभ कुमार, 100 मीटर दौड़ में आदित्य पांडेय, धीमीगति साइकिल रेस में बिट्टू कुमार यादव, कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में देवपूजन कुमार,आदित्य कुमार पांडे, नवनीत कुमार,सिराज अली बिट्टू कुमार यादव,ऋषभ कुमार, आशीष मिश्रा, अभिनंदन कुमार एवं सुमित कुमार तथा कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में शबनम खातून, सानिया, सकीना, नगमा, उजाला कुमारी, खुशबू कुमारी,रेहाना खातून,मनु कुमारी,अनिता कुमारी, तमन्ना खातून आदि का चयन किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali