महाराजगंज: समारोह आयोजित कर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक होटल में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों शिक्षकों काे सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़गढ़ के कुलपति अशोक कुमार गदिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ही देश के कर्णधार हैं। इन्हीं शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा देकर उनके मंजिल तक पहुंचाया जाता है। कहा कि कार्यक्रम में पहुंचकर वे अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि उनको अपने दायित्वाें को समझते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। कुलपति ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुघेंद्र सिंह, विक्रमा पंडित, अलगु प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षकों को डायरी, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं निदेशक नीरज शर्मा व मंजीत कुमार पांडेय ने संयुक्त रुप से कुलपति को बुके व शाल देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुघेंद्र सिंह ने की तथा संचालन मनिंद्र कुमार पांडेय ने किया। समारोह को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विक्रमा पंडित, प्रो. विकास सिंह, जयकिशोर प्रसाद, रवींद्र कुमार, प्रकाश कुमार, सुमित कुमार झा आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।