महाराजगंज: जनता दरबार में सुनी गई भूमि संबंधी फरियाद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना परिसर में आधा दर्जन भूमि संबंधी फरियादियों की फरियाद सुनी गई. पचरुखी थाना क्षेत्र के मनोरंजन सिंह पुरानी मैथ के पीछे घर बनाने ले लिए जमीन खरीदी हैं लेकिन इमृत साह की पुत्रिया जमीन पर जाने नहीं देती हैं ज़िज़े लेकर मनोरंजन सिंह महाराजगंज अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के जनता दरबर में पहुंचे थे . सीओ ने कागजात दलहन के बाद पुलिस को कब्जे दिलाने का निर्देश दिया. वहीं लेरूआ गांव के कलावती देवी और उदय यादव के बीच जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद के मामला पर सुनवाई के बाद सीओ ने राजस्वकर्मचारी व पुलिस बल को स्थल जांच के लिए निर्देश दिया. वहीं तक्कीपुर गांव के जितेंद्र प्रसाद और टुनटुन प्रसाद वगैरह के बीच जमीनी विववाद को लेकर विवाद है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीओ थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष से कागजात की मांग की है , जितेंद्र प्रसाद ने सभी आवश्यक कागजात अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया लेमिन टुनटुन प्रसाद वगैरह पक्ष के की के द्वारा जमीन संबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं किये गए. अंचलाधिकारी ने टुनटुन पक्ष के लोगों को फटकार लगाई कहा अगले शनिवार को असली मूल कागजात प्रस्तुत नहीं मिया गया तो जितेंद्र प्रसाद के पक्ष में फैसला सुना दी जाएगी और टुनटुन पक्ष के ऊपर निरोधात्मक कार्रवई की प्रमिरिया शुरू कर दी जाएगी. अलावे इसके आधा दर्जन मामलों पर सुनवाई की गई . मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के अलावे, एसआई दिलीप कुमार सिंह, विनोद सिंह, राजस्व कर्मचारी आदि उपस्थित थे .