महाराजगंज: बैठक में महाशिवरात्रि महोत्सव को ले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मैरेज हाल में बुधवार को महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को ले बैठक हुई। इस दौरान महाशिवरात्रि पर होने वाले विविध कार्यक्रम की तैयारी की रूप रेखा पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार जो शिव बरात निकलेगा वह ऐतिहासिक होगा। इसमें करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। पूरे शहर में दर्जनों तोरणद्वार बनाए गए हैं। शिव बरात में शामिल होने वाले लोगों पर विभिन्न मोहल्लों में छत से पुष्प की वर्षा की जाएगी। बरात में विभिन्न प्रकार के झांकी का प्रदर्शन होगा। साथ ही झारखंड का प्रसिद्ध बैंड बाजा, पटना का बैंड बाजा सहित ढोल, नगारा आदि का भी प्रदर्शन होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही गोरखपुर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शिव-पार्वती आदि कि झांकी प्रस्तुत कर संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। बरात में काफी संख्या में हाथी, घोड़े, ऊंट शामिल होंगे। महाशिवरात्रि को ले शहर सज-धजकर तैयार है। वहीं विधि-व्यवस्था का ले प्रशासन द्वारा जगह-जगह महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। समिति के सदस्यों का दावा है कि बिहार में यह बरात अनोखा होगा। सदस्यों ने महाशिवरात्रि की एक माह से चल रही तैयारी में आम लोगों को भी सहयोग की अपील की गई है। बैठक में समिति के सदस्य क्रमशः विनोद बर्णवाल, कृष्णा प्रसाद, दिनेश कुमार, मानवेंद्र कुमार अभय, ओमप्रकाश उर्फ लोहा, मुनमुन सिंह, शांता कौशलेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, मनोज त्यागी, सुमन सेनानी, संतोष सोनी आदि उपस्थित थे।