महाराजगंज: मैजिक वाहन से धक्का लगने से कोचिंग कर घर लौट रहे दो छात्र घायल, एक रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहे एक मैजिक वाहन ने साइकिल सवार दो छात्रों को धक्का मार दिया जिससे दोनों छात्र घायल हो गए। वहीं घटना के बाद मैजिक वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा खड़ा हो गई। इस दौरान पेड़ में बंधी एक बकरी की धक्का लगने से मौके पर मौत हो गई। घायल दोनों छात्रों को इलाज का एक निजी क्लिनिक में कराया गया। घायलों छात्रों की पहचान हहवां निवासी बड़ेलाल शर्मा के पुत्र निखिल शर्मा एवं भरत शर्मा के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि छात्र निखिल शर्मा व पिंटू कुमार एक ही साइकिल पर सवार होकर महाराजगंज से कोचिंग कर घर लौट रहे थे तभी आकाशी मोड़ पुल के समीप एक फर्नीचर दुकान के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर दोनों छात्रों को धक्का मार दिया तथा सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा रुक गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पेड़ में बंधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि धक्का लगने से दोनों छात्र घायल हो गए। वहीं घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घायल छात्रों की चीख पुकार सुन स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों छात्रों को निजी अस्पताल में उपचार कराया तथा घटना की सूचना थाना एवं घायलों के स्वजनों को दी। स्वजन के पहुंचने के बाद चिकित्सक द्वारा घायल पिंटू कुमार के बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन पोखरा गांव की बताया जा रहा है जो रोगी को लेकर महाराजगंज किसी चिकित्सक के यहां जा रहा था। मैजिक वाहन तेज रफ्तार होने के वजह से टर्निग पर अनियंत्रित होकर छात्रों को धक्का मारते हुए पेड़ से टकरा गया।