महाराजगंज: बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की गयी जान, कोहराम

0
current

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव में रविवार कि शाम बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गांव के उमेश द्विवेदी के घर पूजा कर रहे अपने पिता से साइकिल से मिलने गया हुआ था. मृतक मनमोहन साह के घर के सामने साइकिल लगा रहा था. तभी बिजली का तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत धोषित कर दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव ब्रजभूषण द्विवेदी के 23 वर्षीय पुत्र अजय कुमार द्विवेदी बताया जाता है. इधर मृतक के पिता ब्रजभूषण द्विवेदी ने बताया कि रविवार की शाम वह गांव में ही उमेश द्विवेदी के घर पूजा कर रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसी बीच मेरे पुत्र किसी काम से मिलने साइकिल से आया हुआ था. मनमोहन साह के घर के सामने सड़क किनारे से गुजर रहे बिजली का तार आचानक से टूटकर अजय के शरीर पर गिर गया. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना महाराजगंज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.