मैरवा: राशन बेचने व राशन वितरण में मनमानी का आरोप, डीलर के विरुद्ध सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत के एक डीलर द्वारा राशन बेचने व राशन वितरण में मनमानी करने से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को बभनौली चट्टी पर मैरवा-गुठनी मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया। वहीं उपभोक्ताओं की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने डीलर के दुकान पहुंच स्टाक पंजी की जांच की।जानकारी के अनुसार बभनौली के ग्रामीणों को डीलर अशोक राम द्वारा एक जुगाड़ ठेले पर गेहूं की कुछ बोरी कालाबाजारी में भेजने की सूचना मिली। इस पर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे गए। ग्रामीणों के पहुंचने के पूर्व गेहूं लदा चालक ठेला लेकर भाग गया। काफी संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मैरवा- गुठनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। किसी ने सड़क जाम की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाई। जाम स्थल से ग्रामीणों ने एक बाइक जब्त की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों के अनुसार वह बाइक किसी बिचौलिए की बताई जा रही थी। सड़क जाम की सूचना पर बभनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि कुमार यादव, सरपंच पुत्र जुनेद आलम और वार्ड सदस्य के पति जावेद अली पहुंचे तथा अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद एमओ अर्जुन प्रसाद वहां पहुंचे और उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर द्वारा दो महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है। डीलर की मनमानी के कारण उन्हें अधिक मूल्य पर राशन का वितरण किया जाता है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर के दुकान के स्टाक की जांच की।

जांच मे खाद्यान्न का स्टाक कम होने की बात भी सामने आई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि स्टाक मिलाया गया है, लेकिन आनलाइन मिलान करना है। नेटवर्क सही काम नहीं करने की वजह से अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर का राशन अभी बट रहा है। ग्रामीण जनवरी और दिसंबर को लेकर दो महीना का राशन नहीं मिलने की बात कर रहे हैं जबकि दिसंबर का राशन वितरण हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में फिरोज अंसारी, छोटू प्रसाद, भोला गुप्ता, विनोद चौहान, हरीश तुरहा आदि उपस्थित थे।