मैरवा: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एसआई समेत तीन घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम बरासो मोड़ के निकट शनिवार की रात छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसमें इसमें एक बीएमपी जवान, एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में घायल एसआई चंदन कुमार ने मैरवा थाना में दो नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी कराई है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मैरवा धाम के निकट बरासो मोड़ पर शराब का धंधा चल रहा है। उत्पाद पुलिस टीम वहां पहुंची और कुछ ही दूरी पर ठहर गई। योजना के मुताबिक नाटकीय ढंग से छापेमारी करने के लिए एक पुलिस कर्मी सादे वेश में ग्राहक बनकर वहां पहुंचा और धंधेबाज से शराब की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जैसे ही धंधेबाजों ने शराब उपलब्ध कराई इसी बीच पुलिस जवान ने उसे गिरफ्तार करना चाहा तब तक उसकी मां ने जबरन छुड़ा दिया। तभी उस युवक के दूसरे भाई राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह देख कर धंधेबाज के घर की महिलाएं और युवक लाठी-डंडे के साथ जवान पर टूट पड़े,तब तक उत्पाद पुलिस की टीम के अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। हमले में एक बीएमपी जवान कामरान सिंह उत्पाद एसआई चंदन कुमार एवं विजय चौरसिया घायल हो गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घायल पुलिस कर्मियों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां टीम के घायलों पुलिस का प्राथमिक उपचार किया गया।

घायल बीएमपी जवान कामरान सिंह और उत्पाद पुलिस के चंदन कुमार तथा विजय चौरसिया रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद सिवान लौट गए। उत्पाद एसआई चंदन कुमार ने इस घटना को लेकर मैरवा थाने में राकेश गोड़ उर्फ राका तथा अंशु देवी उर्फ विद्यावती के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है । बता दें कि जिस फुस के घर में पुलिस ने शराबबंदी को लेकर छापेमारी की थी वहां पहले भी छापेमारी हो चुकी है। पहले भी महिला समेत कई लोग जेल जा चुके हैं। उक्त सभी लोग सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर झोंपड़ी डालकर रहते हैं। उधर गिरफ्तार राहुल की मां ने कहा कि उत्पाद टीम के लोग सादे वेश में आए और शराब के धंधे में उनके परिवार के लोगों को फंसाने की कोशिश और मारपीट करने के बाद मंगलसूत्र भी छीन कर ले कर चले गए।