मैरवा: कैथवली गांव में बधाई गाना गाने से मना करने पर चाकू मारकर किया हत्या

0

पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को किया गिरफ्तार, परिजनों में मचा कोहराम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कैथवली गांव में बधाई गाना गाने से मना करने गाली-गलौज के बाद एक 40 वर्षीय युवक को पेट और सीने में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है.घटना के बाद हत्यारा सहित परिजन घर छोड़कर फरार हो गये. स्थानीय लोगो ने आनन फानन में चाकू से घायल युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.जहा चिकित्सक डॉ प्रकाश कुमार ने मृत घोषित कर दिया. मृतक रज्जाक मिया के 40 वर्षीय पुत्र मोलॉजीम मिया है. घटना के सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. वही थाना प्रभारी मनोज कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौत की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के विकलांग बच्चे सहित पत्नी दहाड़ मारकर रोते बिलखते नजर आये. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य आरोपी हबीब मिया के 38 वर्षीय पुत्र भुवाली अब्बासी उर्फ सेराज अब्बासी, हबीब मियां, इम्तेयाज अब्बासी और रोजिद अब्बासी है. इस मामले में मो रेयाज ने चार लोगों को आरोपित करते हुए थाना में आवेदन दिया है. उसके आवेदन के अनुसार मेरे पिता जी को बधाई गाने चलने से मना कर दिये.इसी को लेकर गाली-गलौज के बाद भुवाली अब्बासी सहित परिजन मुझे टांग कर घर के कुछ दूरी की गली में ले जाकर चाकू मार दिया.चाकू सीने और पेट मे लगने से उनकी मौत हो गयी. मौत की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे थे.

वही स्थानीय मुखिया शशि यादव ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई करने की मांग किया है. मैरवा के कैथवली गांव के मृतक मोलॉजीम मिया अपने पीछे पांच बच्चों को छोड़कर चला गया. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.वह पवड़िया का काम करता था. उसने एक लड़की का शादी किया था.परंतु चार लड़के अभी छोटे छोटे है.जिसमे एक विकलांग है. जो मौत की घटना के बाद चारो बच्चे अनाथ हो गये. कैथवली गांव में चाकू मारने से हुई एक युवक की मौत की घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित है. ग्रामीणों ने कहा कि इस हत्यारा को फांसी की सजा मिलनी चाहिये. आये दिन शराब के नशे में धुत होकर मारपीट और गाली गलौज करने की चर्चा ग्रामीण कर रहे थे. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शशि यादव ने कहा कि कई बार मारपीट की घटना होने पर समझाने का प्रयास किया.मगर भुवाली अब्बासी और उसके परिजन मानने को तैयार नही हो रहे थे.