मैरवा: दो एक्सप्रेस ट्रेनों का शुरू नहीं हुआ ठहराव

0

कोविड के दौरान मैरवा स्टेशन पर रोक दिया गया था ठहराव

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोनाकाल में मैरवा रेलवे स्टेशन पर ठहराव निरस्त होने वाले ट्रेनों में दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अब तक शुरू नहीं किया गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। अवध असम एक्सप्रेस और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव मैरवा में कोरोनाकाल में निरस्त कर दिया गया था। दो ट्रेन से मैरवा से काफी संख्या में लोग यात्रा करते थे, लेकिन ट्रेन का ठहराव शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। संध्या चार बजे के बाद मुजफ्फरपुर एवं पटना जाने के लिए मैरवा से देर रात तक कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और छपरा मथुरा एक्सप्रेस की मैरवा रेलवे-स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर कई बार समाजसेवियों और संघर्ष समिति ने पूर्वोत्तर रेल महाप्रबंधक और वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम को मांग पत्र सौंपा है, लेकिन उस पर भी विचार नहीं किया जा सका है। इसको लेकर पूर्व में धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे किराया तो बढ़ा रहा है, लेकिन रेल यात्रियों की सुविधाओं में कटौती हो रही है। संध्या समय एक घंटे के अंदर ही भटनी की तरफ जाने के लिए दो ट्रेन उपलब्ध है। इससे यात्रियों को बहुत अधिक फायदा नहीं मिल रहा है। इन दोनों ट्रेन के बीच अगर दो घंटे का अंतराल हो तो ज्यादा लाभप्रद साबित होगा।