मैरवा: किसानों को अनुदानित रबी बीज वितरण कल से

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: किसानों को अनुदानित रबी बीज का वितरण शनिवार से से शुरू होगा। प्रखंड में रबी महोत्सव के साथ कृषि विभाग बीज वितरण शुरू करेगा। इसके लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए बीएओ तारकेश्वर राम ने बताया कि रबी महोत्सव की तैयारी कृषि विभाग ने पूरी कर ली है। अनुदानित दर पर किसानों को दिए जाने वाले बीज भी उपलब्ध हो गया है। प्रखंड में रबी फसल में सबसे अधिक 2867 हेक्टेयर में गेहूं की खेती का लक्ष्य रखा गया है। रबी मक्का 396 हेक्टेयर में और राई/ सरसों 148 हेक्टेयर में बोआई संभावित है। इसके अलावा गरमा मूंग 262 हेक्टेयर, चना 16 हेक्टयर, मटर 45 हेक्टयर, जौ 22 हेक्टेयर, मसूर 41 हेक्टेयर, अरहर सात हेक्टेयर, तीसी 32 सेक्टर, सूर्यमुखी आठ हेक्टयर एवं अन्य तिलहन चार हेक्टयर में लक्षित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर गेहूं बीज किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग में उपलब्ध हो चुका है। 11 किसानों को जीरो टिलेज गेहूं फसल प्रत्यक्षण 3280 रुपया प्रति एकड़ अनुदान पर मिलेगा। प्रखंड में यह बीज प्रत्यक्षण कुल 11 एकड़ में लक्षित है। फसल पद्धति आधारित रबी जीरो टिलेज गेहूं प्रत्यक्षण 2400 रुपये प्रति एकड़ तीन किसान लक्षित हैं। खरीफ में संकर मक्का एवं रबी में एक एकड़ मसूर 3280 रुपये प्रति एकड़ एक किसान को उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसके अलावा प्रमाणित गेहूं बीज 10 वर्ष से कम और 10 वर्ष से अधिक अवधि वाले बीज भी अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार प्रति राजस्व ग्राम में दो किसानों को प्रखंड में कुल 106 किसान को 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रति किसान 20 किलो दिए जाएंगे।