Categories: पटना

भांजे तेजस्वी की शादी से मामा साधु यादव नाराज….लालू परिवार के संस्कार पर बरसे…कहा-एक-एककर पोल खोलेंगे….

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी के बाद उनके अपने संबंधियों ने बवाल खड़ा कर दिया है. शादी से नाराज तेजस्वी के मामा साधु यादव ने कहा कि लालू यादव ने पूरे संस्कार को बेच दिया है. उन्होंने कहा कि लालू ने अपने बेटा-बेटियों को भी संस्कार नहीं सिखाया. साधू यादव ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू परिवार के कुकर्म का एक-एक कर पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि जो अपने परिवार को संस्कार नहीं सिखाया, वह बिहार को संस्कार क्या सिखाएगा।

तेजस्वी की शादी को संस्कार विरोधी बताते हुए साधु यादव ने कहा कि राजद केवल एक परिवार की हो गयी है. उन्होंने कहा कि शादी में किसी भी विधायक और राजद नेता को नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि यह शादी अंतर धार्मिक है. इन लोगों ने क्या-क्या बुरे कारनामे किये हैं। उन सभी का अब एक-एक कर पोल खोलेंगे. इस दौरान उन्होंने संस्कार को लेकर लालू के बेटियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मीसा भारती, चंदा यादव और गाजियाबाद में जिसकी शादी हुई है, उन सब का पुराने कुकर्मों का पोल खोलेंगे. वहीं उन्होंने मीसा भारती के चरित्र पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह पढ़ती थी या क्या करती थी. ये सब एक-एक कर लोगों को बताएंगे।

वहीं साधु यादव ने कहा कि लालू ने अपने बेटे बेटियों के लिए सभी को बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने 30 सालों से बिहार को बर्वाद कर दिया है. इन लोगों ने यादव समाज को ठगा है. अब जानता के बीच इनके काले कारनामे को बतायेंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव की अचानक सगाई की खबर आयी थी. इसके बाद सगाई के दिन ही शादी समारोह को भी समापन किया गया. शादी में लालू और उनके बेटे-बेटियों ही शामिल थे. संबंधियों में सिर्फ उनके भतीजे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही शादी में शामिल हुए थे. इसमें राजनीतिक नेताओं और बड़े हस्तियों को नहीं बुलाया गया था. शादी को सधारन ही रखा गया था. तेजस्वी की पत्नी इशाई धर्म को मानती है. इस पर तेजस्वी के माम साधु यादव ने लालू परिवार के चरित्र को लेकर हमला बोला है।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024