​हत्या के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च​

0

परवेज अख्तर/ ​रघुनाथपुर (सिवान) : उपेंद्र राम की हत्या के 16 दिन बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रशासन के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने किया। इसके बाद प्रखंड मुख्यालय में सचिव सत्येंद्र राम की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते पूर्व विधायक यादव ने कहा कि दलित उपेंद्र राम की हत्या की घटना के 16 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जो पुलिस प्रशासन की विफलता दर्शाता है। हत्या की घटना पर पर्दा डालने के लिए थानाध्यक्ष मुआवजा तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दे रहे हैं जो मुख्यमंत्री के तानाशाही अफसरशाही उजागर होता है। माले का शिष्टमंडल चार सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा जिसमें उनकी मुख्य मांगों में माले के सचिव सत्येंद्र राम सहित 14 नामजद कार्यकर्ताओ पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने, उपेंद्र राम की हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, उपेंद्र राम के परिजन को अविलंब पांच लाख रुपये मुआवजा देने, थाना के भाटी निवासी अर्जुन राम पर जानलेवा हमला करने वाले को अविलंब गिरफ्तार करना शामिल है। इस शिष्टमंडल में सत्येंद्र राम, राजेश प्रसाद, किसुन देव यादव, दशरथ सिंह पटेल, रमावती बीन, अजय कुमार साहू एवं राम सूरत शर्मा शामिल थे। सभा को संबोधित करने वालों में जिला पार्षद योगेंद्र यादव, जिला कमेटी सदस्य रामएकबाल, आंदर प्रखंड माले सचिव युगल किशोर ठाकुर आदि शामिल थे।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali