मैरवा: वोटर लिस्ट की जांच करने पहुंची टीम के साथ नोकझोंक

0
  • तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने लोगों को शांत कराया
  • हंगामे के कारण जांच पूरी नहीं होने पर बैरंग लौटी टीम
  • एक हीं मकान पर फर्जी लोगों का नाम सूची में डाला
  • 01 बूथ पर अधिकतम 850 के स्थान पर 1094 मतदाता
  • 13 व 14 वार्ड में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होने की आशंका

परवेज अख्तर/सिवान: सेवतापुर पंचायत अटवां में वोटर लिस्ट में अधिक मतदाता होने की शिकायत को लेकर पहुंची जांच टीम से लोगों ने नोकझोंक की। एक संभावित प्रत्याशी के समर्थकों ने टीम के सदस्य के हाथ से सूची लेकर फेंकने का प्रयास किया गया। तनावपूर्ण स्थिति की सूचना पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने लोगों को शांत कराया। हंगामा व नोकझोंक के कारण जांच टीम बैरंग लौट गयी। सेवतापुर के वार्ड 13 व 14 में वोटर लिस्ट में 1094 मतदाता का नाम आया है। राज्य चुनाव आयोग ने एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाता को रखने का निर्देश दिया है। सूची प्रकाशन के बाद बीडीओ आलोक कुमार ने संदेह होने पर जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम के गठन के बाद दो दिन पूर्व निवर्तमान मुखिया पिंकी देवी ने जांच को लेकर आवदेन दिया था। बीडीओ ने दस सदस्यों की जांच टीम को पंचायत में भेजा था। टीम के जांच शुरू करने पर कई अनियमितता सामने आने लगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोपहर को कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीडीओ के आने पर हंगामा करने वाले लोग मौके से गायब हो गये। दोबारा जांच शुरू होने पर शाम को जांच टीम के हाथ से मतदाता सूची व रिपोर्ट को छीनने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिसबल को बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में जांच शुरू हुई। देर शाम को जांच पूरी नहीं होने पर टीम लौट गयी। बीडीओ ने वोटरलिस्ट में गड़बड़ी को लेकर जांच कराने व कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि एक हीं मकान पर फर्जी लोगों का नाम सूची में डाला गया है। वार्ड 13 व 14 में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होने की आशंका है। सूची में एक कोचिंग संस्थान के नाबालिग छात्र व यूपी के लोगों के नाम शामिल किये जाने की बात बतायी जा रही है।