मैरवा: नगर पंचायत के छठ घाटों का ईओ ने किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर पंचायत क्षेत्राधीन छठ घाटों का गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी और थानाध्यक्ष ने निरीक्षण किया। वहां चल रहे साफ-सफाई कार्यों को उन्होंने देखा और घाट की मरम्मत का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर छठ घाट पर प्रशासन का नियंत्रण कक्ष स्थापित रहेगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी से बातचीत हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखकर वे थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं। ईओ ने कहा कि छठ के अवसर पर एक मेडिकल टीम वहां मौजूद रहे इसके लिए वह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भी बात करेंगे। अभी छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है। जहां घाट पर आवश्यक होगा मिट्टी भरकर उसकी मरम्मत की जाएगी। छठ व्रतियों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।