मैरवा: 24 घंटे बाद भी लूटकांड के अपराधी पकड़ से दूर

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर के एक व्यवसायी के कर्मचारी से तीन लाख रुपये लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी में देर के बीच स्थानीय दुकानदार पूरे दिन इस घटना की चर्चा करते रहे। नगर के सबसे व्यस्तम इलाके में सरेआम लूट की घटना के बाद बैंक में आने वाले व्यवसायी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हालांकि घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों के अनुसार हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। घटना में शामिल चार में से दो अपराधी के चेहरे सीसीटीवी में दिख रहे हैं। लूट से पूर्व अपराधियों ने व्यवसायी के दुकान के पास से पीछा किया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नया बाजार में एक स्थान पर रूककर दोनों बाइक पर सवार अपराधियों को आपस में बात करते देखा गया है। इस दौरान एक अपराधी ने मास्क लगाया हुआ है। दूसरे ने हेलमेट पहना हुआ है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को एक बाइक का नंबर भी दिखा है। जिसके आधार पर उनकी शिनाख्त की जा रही है। मास्क लगाने वाले एक अपराधी का स्केच बनवाने का प्रयास हो रहा है। पुलिस पैसा जमा करने वाले कर्मचारी के बारे में भी पता कर रही है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

चोरी और लूट के वारदात बढ़े

थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटना की वृद्धि हुई है। सबसे ज्यादा चोरी की संख्या बढ़ी है। पुलिस चोरी के अधिकांश मामले को फाइल तक हीं सीमित कर पायी है। चोरी करने वाले गिरोह आसानी से चोरी कर रहे हैं। पिछले माह चार से अधिक चोरी के मामले दर्ज हुए हैं। क्षेत्र में बाइक चोरी अब सामान्य बात हो गयी है। सूत्रों के अनुसार बाइक चोरी के मामले दर्ज करने में पुलिस आना-कानी भी करती है। जिससे चोरी के आकड़े कम दिखाई देते हैं।