मैरवा: इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल के साथ दिखा छात्र  गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल के साथ अपनी तस्वीर साझा करना एक युवक को मंहगा पडा। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी युवक मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका माझा निवासी प्रिंस कुमार गोंड जीरादेई प्रखंड क्षेत्र मे स्थित एक विद्यालय मे इंटर का छात्र है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के छोटका माझा निवासी प्रिंस कुमार गौड़ की पिस्टल लहराते तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर लहराते ग्रामीणों ने देखा। इसकी चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। किसी ने इसकी सूचना मैरवा पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद एसआई मनीष मंडल पुलिस दल के साथ छोटका माझा पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के आधार पर प्रिंस कुमार गोड की पहचान कर पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तारी के समय वह अपने घर के निकट आधा दर्जन दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। पुलिस ने प्रिंस की गिरफ्तारी के बाद उस देसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया जिसको लहराते हुए उसने अपनी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी।उस के बाद पुलिस ने प्रिंस की मोबाइल सर्च किया। मोबाइल सर्च करने के दौरान पुलिस को प्रिंस की कई तस्वीरें पिस्टल के साथ मोबाइल में मिली।उसकी तस्वीर अलग-अलग स्टाइल में लहराते हुए खींची गई थी। गई थी। प्रिंस ने बताया जो पिस्टल पुलिस ने बरामद की है वह उसकी नहीं है। उसे वह एक दूसरे युवक से इसलिए छीन लिया था कि वह युवक उसका बकाया रुपया नहीं दे रहा था। इसी साजिश के तहत पुलिस को किसी ने सूचना दे दी। उधर आर्म्स एक्ट के तहत मैरवा थाना में प्रिंस कुमार गोंड के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।