मैरवा: मुखिया ने शिक्षकों संग बैठक कर शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने की दी सलाह

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत की मुखिया अनीता कुमारी ने सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय कैथवली का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के विकास समेत शिक्षण व्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ बैठक की। मुखिया ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनकी प्राथमिकता में शामिल है। वह इससे कोई समझौता नहीं कर सकती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उन्होंने कहा कि बभनौली पंचायत के सभी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर प्रयासरत हैं। विद्यालय की आधारभूत संरचना को लेकर भी वह गंभीर हैं। पंचायत के सभी विद्यालयों में जाकर पहले शिक्षकों के साथ बैठक करेंगी और शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कहेंगी। अगर शिक्षक अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं करते पाए गए तो बीडीओ से लेकर डीएम तक और शिक्षा विभाग के प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को पत्र लिखेंगी।