मैरवा: विदेश से आने वाले 15 लोगों का हो रहा इंतजार

0
  • विभाग ने सात लोगों से किया संपर्क
  • घर आने पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना के नये वैंरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर है। विदेश से क्षेत्र में आने वाले 15 लोगों की सूची पटना से मिली है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने सात लोगों से संपर्क किया है। जिसमें से अधिकांश दिल्ली और लखनऊ समेत अन्य एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ट्रेन से घर लौट रहे हैं। उनके घर पहुंचने पर कोरोना की जांच के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। मौके पर एंटीजन टेस्ट के साथ आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। किसी के पॉजिटिव होने पर सैंपल को होल जिनोमिक सिक्वेंस टेस्ट के लिए पटना भेजा जायेगा। जिससे ओमीक्रोन वैंरिएंट की पुष्टि हो सकेगी। डॉ. विनोद कुमार राय के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन भी किया गया है। टीम विदेश से आने वाले लोगों की जांच के साथ लगभग पंद्रह दिन तक स्वास्थ्य की निगरानी भी करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदेश से आने वाले लोगों में इस वैंरिएंट को लेकर पूरी सर्तकता बरती जा रही है। देश के कुछ राज्य में भी इसके मरीज मिले हैं। जिसके बाद उस राज्य से आने वाले लोगों को लेकर भी ग्रामीण क्षेत्र में आशा वर्कर को लगाया गया है। आशा कार्यकर्ता ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटाएंगी। हेल्थ मैनेजर शाहिद अली ने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों की सूची मिली है। अब तक 15 लोगों के नाम मिले हैं। जिसमें से सात से संपर्क हो पाया है। ऐसे लोग अपने घर लौट रहे हैं। विभाग पूरी गंभीरता से मामले को देख रहा है।