मस्जिद के रास्ता विवाद की सीओ ने की जांच

0
janch

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के इंग्लिश गांव में स्थित मस्जिद जाने के रास्ते लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद की जांच शनिवार को डीसीएलआर के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने की। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की। वहीं एक पक्ष के द्वारा वहां कराए जा रहे भवन निर्माण कार्य को भूमि मापी होने तक रोकने का आदेश उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि भूमि मापी की तिथि निर्धारित की जाएगी। तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। मस्जिद कमेटी ने रास्ता विवाद सुलझाने के लिए डीसीएलआर के पास आवेदन दिया था। इसी के आधार पर डीसीएलआर ने अंचलाधिकारी अरविंद कुमार को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था। बता दें कि मस्जिद जाने के रास्ते को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। एक पक्ष उसे अपनी निजी जमीन बता कर अपनी स्वेच्छा के अनुसार रास्ता देने का प्रस्ताव दिया है, वहीं दूसरा पक्ष इसे मानने को तैयार नहीं है। वह और अधिक जमीन रास्ते में देने का अनुरोध कर रहा है। साथ ही मस्जिद जाने के रास्ते का अतिक्रमण कर भवन निर्माण किए जाने की बात भी कही जा रही है।अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से बात की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali