सीवान के 40 केंद्रों पर 14 से होगी मैट्रिक परीक्षा

0
exam
  • कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी में जुटा विभाग
  • 62884 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला शिक्षा विभाग मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी में अभी से ही जुट गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत 14 फरवरी यानी मंगलवार से जिले के 40 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 62 हजार 884 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 30 हजार 835 छात्र, 32 हजार 46 छात्रा व तीन अन्य (ट्रांस्जेंडर) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 33 व महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में सात परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

पहली पाली 9 बजे से तो दूसरी 1.15 बजे से होगी :

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइमिंग को लेकर अहम बदलाव किया गया है। बाेर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी करते हुए बताया है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचे। परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे रिपोर्ट करना होगा। और दोपहर की पाली के लिए 1 बजकर 15 मिनट पर केंद्र पर पहुंच जाना होगा।

दोनों पालियों में होगी इन विषयों की परीक्षा :

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए शिड्यूल के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 14 फरवरी को दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं 15 को दोनों पालियों में विज्ञान, 16 को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान जबकि 17 को दोनों पालियों में सामान्य अंग्रेजी, 20 को दोनों पालियों में मातृ भाषा हिंदी, बंगला, उर्दू व मैथिली तथा 21 को दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा होगी। वहीं 22 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए विक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

मिथिलेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिवान