हसनपुरा में श्री राम जन्मोत्सव की तैयारी को ले बैठक आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: रामनवमी सेवा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली रामनवमी कार्यक्रम श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा की तैयारी जोरों पर चल रहा है. संरक्षक पुरुषोत्तम दास महाराज के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 11 बजे खुदीदास मठ में बैठक संपन्न हुई. अगामी 13 अप्रैल 21 अप्रैल तक की समस्त तैयारियों को ले रामनवमी कार्यक्रम को कोविड 19 के अनुपालन एवं मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कथा का आयोजन एवं 13 अप्रैल को कलश यात्रा एवं 20 अप्रैल को नगर परिक्रमा हेतु सभी ग्राम में बैठक कर समिति का गठन किया जाएगा. एवं शोभायात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी कोषांगों का गठन एवं कार्यक्रम के प्रारूप को लेकर चर्चा हुई. पूरे नगर को तोरण द्वार, झंडा, पताका, हर घर पर एक भगवा झंडा लगाने का निर्णय हुआ. साथ ही शोभायात्रा के दिन सभी घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर सजाने एवं पुष्प वर्षा से स्वागत करने हेतु तैयारी पर जोर दिया गया. इस दौरान हलचल दास, प्रभु जी दास, भिखारी दास एवं विभिन्न ग्राम के यशश्वी बंधुगण सादर उपस्थित रहे.