महावीरी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन, आलाधिकारी रहे मौजूद

0
baithak

परवेज़ अख्तर/सीवान:- रविवार को बड़हरिया थाना परिसर में महावीरी मिले को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित बैठक में क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। शुरुआती दौर में स्थानीय अधिकारियों ने मौजूदा लोगों से महावीरी मेले के आयोजन से जुड़ी जानकारी ली एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया। कुछ देर बाद जिले के एसडीएम तथा डीएसपी जितेंद्र पांडेय भी बैठक में शामिल हुए। पिछले कुछ वर्षों में महावीरी मेले के दौरान क्षेत्र में हुए विवाद को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही क्षेत्र में होने वाले महावीरी मेले के आयोजन को लेकर बेहद सक्रिय है। बैठक में शामिल तमाम जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों का सहयोग अनिवार्य है। मेले के दौरान सभी सक्रिय रहेंगे, असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने में प्रशासन की मदद करेंगे उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अश्लील प्रस्तुति और प्रदर्शन नहीं होना चाहिए सख्त निर्देश देते हुए कहां की किसी भी प्रकार से पर्व के दौरान माहौल को खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जबकि डीएसपी जितेंद्र पांडेय ने पहली बार बड़हरिया आगमन पर मौजूदा लोगों से परिचय प्राप्त कर आगामी पर्व धूमधाम से शांतिपूर्ण मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएगा, इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सुलझे हुए लोगों का सहयोग महत्वपूर्ण है। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों में से कईयों ने पूर्व में हुए विवाद के संदर्भ में सहयोग करने वालों को प्रशासन द्वारा फंसाए जाने और अनावश्यक कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया। बैठक में भाजपा नेता डॉ० अनिल गिरी, अनुरंजन मिश्रा, प्रखंड प्रमुख पति प्रदीप सिंह, सदर मुखिया, नसीम अंसारी, जिला पार्षद लकड़ी जुल्फिकार अहमद उर्फ मिट्ठू बाबू, राजद नेता सह जिला पार्षद पति एहतेशामुलहक सिद्धकी, तेतहली मुखिया हरजीत माझी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील कुमार चंदेल, कोइरीगावा मुखिया पुत्र बाल्मीकि कुमार, सहित दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali