मीरअलीपुर ने शफी छपरा को तीन-शून्य हराकर जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर स्थित खेल मैदान में जोगापुर वालीबॉल प्रीमियर लीग व ब्लू हील्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली के तत्वावधान में वालीबॉल का फाइनल मैच मीरअलीपुर (गोपालगंज) व शफी छपरा के बीच खेला गया. इस फाइनल मैच में मीरअलीपुर ने शफी छपरा को तीन-शून्य को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जमशेद अब्बास, आयोजक बिनियामीन अब्बास उर्फ झूनझून अब्बास, सरपंच ओसिहर सिंह, लड्डन बाबू, एसआइ जहांंगीर आलम आदि ने खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जमशेद अब्बास, आयोजक झूनझून अब्बास,एस आइ जहांंगीर आलम,लड्डन बाबू आदि ने विजेता टीम के कप्तान सौरभ कुमार को विनर कप व उपविजेता टीम के कप्तान अभिषेक कुमार को रनर कप प्रदान किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर आयोजक झूनझून अब्बास ने विजेता टीम को 11 हजार रुपये व जमशेद अब्बास ने चार रुपये बतौर पुरस्कार प्रदान किया.जबकि उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. वहीं बेस्ट ऑफ 12 का खिताब मीरअलीपुर के कैप्टन सौरभ कुमार को व बेस्ट ऑफ सिक्स का पुरस्कार शफी छपरा को प्रदान किया गया. इस मौके पर आयोजक झूनझून अब्बास ने कहा कि खेल को एक मंच के रुप में इसलिए चुनाव किया ताकि अपने गांव के बच्चों से मुखातिब होकर अपनी बात रख सकूं. उन्होंने कहा कि शिक्षा को हथियार बनाने की जरुरत है जो तमाम मुरादें पूरी करने में मददगार है. इस मौके पर फैसल अब्बास, शहनवाज, आशिफ अली,अफरीदी, सकलैन,इम्तेयाज अहमद,नौशाद आलम सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.