याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस

0
subash bosh

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। गुठनी प्रखंड साईं श्याम इंस्टीच्यूट में निदेशक डॉ. आरएस मिश्रा के निर्देश में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने नेताजी की जयंती मनाते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान मिश्रा ने नेताजी द्वारा देश की आजादी में दिए गए बलिदान के बारे में विस्तार से प्रशिक्षुओं के समक्ष रखा। वहीं भगवानपुर प्रखंड के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड काॅलेज में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नेता जी एक सच्चे देशभक्त थे। देश की आजादी में इनकी बड़ी भूमिका रही थी। इनके कार्यों को जीवन में आत्मसात हम आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर सहायक प्रो. भृगुनाथ चौबे,रामखेलावन सोनी, राजनकुमार प्रसाद, आदित्य, सच्चिदानंद सारनाथ, विनोद सिंह यादव,रामजीराय, ग्यास सरवर, शकुंतला कुमारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे। शहर के आरसीए पब्लिक स्कूल में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. रामजी चौधरी की अध्यक्षता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके बलिदान पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर अर्चना कुमारी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संजय चौधरी, संदेश कुमार, प्रवीण कुमार,आकाश कुमार, सुधा मिश्र, सपना, आलिया, प्रांजल, नीरज, सविता आदि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। मैरवा के करोम स्थित श्याम साईं इंस्टीट्यूट में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। महादेवा मिशन स्थित डैफोडिल्स स्कूल में प्राचार्य शिवा वर्मा एवं निदेशक आलोक वर्मा के निर्देशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर वर्ग नर्सरी से कक्षा सात तक के बच्चों के बीच बैलून रेस, टॉफी रेस,स्पून रेस, सैक रेस, लौंग जंप आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसमें शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने नेताजी के आदर्शाें को आत्मसात करने के लिए बल दिया। डीवीएम पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, निदेशक ज्ञान प्रकाश मिश्रा,प्राचार्य एसएन सिंह, शिक्षिका सानंदा के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। हसनपुरा प्रखंड के धनवती उच्च विद्यालय के मैदान में नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम, अश्वथामा यादव, वशिष्ठ यादव, आरजू, भीम यादव, मोहम्मद शाहिद, सन्दीप यादव, अजय यादव, अखिलेश यादव, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।मैरवा प्रखंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया गया। सेवतापुर की मुखिया पिंकी देवी ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश साम्राज्य की ईंट से ईंट बजा दी थी।उन्होंने कहा कि नेता जी ने नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।यह नारा आजादी के संग्राम को ताकत दी। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali