एमएलसी ने सांसद पर लगाया धमकी देने का आरोप

0
mlc sansad

परवेज अख्तर/सिवान : एमएलसी टुन्ना पांडेय ने मंगलवार को जिलाधिकारी व एसपी को आवेदन देकर सांसद ओमप्रकाश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामले में एमएलसी ने मंगलवार को आइबी में प्रेसवार्ता कर बताया कि सोमवार को करीब दो बजे जब वह अपनी गाड़ी से दिल्ली से सिवान लौट रहे थे तभी एक टोल प्लाजा से लगभग 45 किलोमीटर पहले मेरे मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी गई। कॉल रिसीव करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि तुम सांसद ओमप्रकाश यादव का विरोध करना छोड़ दो नहीं तो जान से हाथ धो दोगे । जब मैंने उक्त व्यक्ति का नाम जानना चाहा तो उसने कॉल काट दिया। एक मिनट बाद उसी नंबर से मेरे उक्त मोबाइल पर दोबारा फोन करके कहा गया कि यदि मैंने सिवान के सांसद का विरोध करना नहीं छोड़ा तो मुझे अंजाम भुगतना पड़ेगा। टुन्ना पांडेय ने बताया कि दोनों बार कॉल इंटरनेट +626044 से किया गया था। इसके बाद मैंने ने वहीं से फोन कर घटना की जानकारी एसपी नवीनचंद्र झा को दी। मामले में बाद एसपी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। एसएलसी ने कहा कि उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से नाराज होकर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो डाला था। जिसमें बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एमएलसी का कहना है कि इसी मामले में उन्हें धमकी दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali