सिवान में शुक्रवार को 106 दिव्यांगों के बीच मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का होगा वितरण, तैयारी पूरी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
रोजगार और पढ़ाई करने वाले दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार की ओर से जिले के 106 दिव्यांगों को निशुल्क बैट्री चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय ने बताया कि शहर के टाउन हाल में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की देखरेख में दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया जाएगा। विदित हो कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के अंतर्गत संचालित संबल योजना के तहत बैटरी चालित साइकिल का वितरण किया जाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

याेजनांतर्गत अस्थि बाधित से संबंधित दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं उनके सतत जीविकोपार्जन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में समाज कल्याण विभाग द्वारा यह पहल की जा रही है। योजना का लाभ वैसे दिव्यांगजनों को दिया जा रहा है, जो अध्ययनरत हैं एवं उनके आवासन स्थल से महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर अथवा उससे अधिक दूरी पर अवस्थित है या स्वावलंबन के उद्देश्य से रोजगार करते हैं एवं उनके आवास से उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर अथवा उससे अधिक दूरी पर अवस्थित हो। वैसे दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल नि:शुल्क प्राप्त करने हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है।