झील में तब्दील हुई मुइया बाजार की सड़क, उग्र ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

आक्रोशित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड के मुइया बाजार की सड़कें बारिश होने की वजह से झील में तब्दील हो गई है. ग्रामीण सहित पढ़ने जाने वाले छात्र सहित आने-जाने वालो लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार की सभी सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शुक्रवार की दोपह स्थानीय व्यवसायी तथा ग्रामीण सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे. स्थानीय ग्रामीण व व्यवसायी जलजमाव से इतने खफा थे कि जनप्रतिनिधियो के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे. स्थानीय ग्रामीण कह रहे थे कि जब चुनाव का समय आता है तो नेता बाजार में पहुंच कर मीठी-मीठी बाते करते है तथा बाजार में विकास की गंगा बहाने के वादे के साथ चले जाते है. लेकिन जब नेता चुनाव जीत जाते है तो अपने द्वारा किये गए वादे को भूल जाते है. व्यवसायियों ने कहा कि आज तक बाजार में न तो अच्छी सड़कें बनी और न ही पानी निकलने के लिए नाला का निर्माण हुआ. व्यवसायी व ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियो के खिलाफ वोट नहीं देने का भी संकल्प ले रहे थे. व्यवसायियों ने कहा कि जलजमाव से संक्रमण रोग होने की संभावना काफी बनी रहती है. व्यवसायियों ने स्थानीय प्रशासन से भी जलजमाव से निजात पाने की गुहार लगाई. व्यवसायी ने सीओ पर भी अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई पहल नहीं किया गया. मौके पर विनय सिंह, पीएन यादव, राजेश यादव, सोनू सिंह, बसन्त सिंह, दिलीप यादव, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali