Categories: पटना

मुजफ्फरपुर: मुठभेड़ में पुलिस ने बैंक लूटने आए एक लूटेरे को मार गिराया, तीन को गोली मारकर दबोचा

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय देते हुए बैंक लूटने आए एक अपराधी को मार गिराया। जबकि तीन अपराधियों को गोली मारकर घायल कर दिया। इस तरह पुलिस ने लूट की वारदात को नाकाम कर दिया। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी की है। शाम 4 बजे के लगभग बाइक सवार आधा दर्जन अपराधी बैंक ऑफ बड़ौदा की पचरुखी स्थित मोतीपुर शाखा को लूटने की नियत से पहुंचे। स्थानीय लोगों ने लूटेरों के प्लान को भांप लिया और मोतीपुर पुलिस को सूचना दे दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों को ललकारा। चारों तरफ से घिरे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर खोल दिया। दोनों तरफ से एक दर्जन से ज्यादा राउंड गोली चली जिसमें चार लुटेरों को गोली लग गई। घायलों में से एक की मौत हो गई। शेष तीन को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया। दो तीन लूटेरे फरार हो गए। घायल अपराधियों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।

अपराधियों की गोली से स्थानीय लोग भी घायल

अपराधियों की गोली से एक स्थानीय व्यक्ति भी घायल है। सूचना मिलने पर एसएसपी जयंत कांत समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इलाके में फरार अपराधियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में एसपी जयंत कांत ने बताया कि बैंक लूट की नीयत से कुछ अपराधी बैंक के अंदर घुस गए जबकि उनके कुछ साथी बाहर खड़े थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो अपराधियों ने गोली चलाना शुरु कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। एसएसपी ने कहा है कि अपराधियों की गोली से एक स्थानीय व्यक्ति जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान अंधाधुंध गोली चली जिसमें कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।

बैंक के रुपये सुरक्षित

एसएसपी ने जयंतकांत ने कहा है कि अपराधियों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी लेकिन बैंक के रुपए बिल्कुल सुरक्षित है। अन्य स्थानीय लोगों को गोली लगने की जांच की जा रही है। घटना के समय सिचुएशन न्यूट्रल करना पुलिस की प्राथमिकता थी। मौके से कुछ लुटेरे फरार हो गए। उनकी धरपकड़ के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024