नौतन: मुंबई से लौट रहे मजदूर के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर की सीमा पर मीरगंज पुलिस द्वारा शराब की जांच करने के नाम पर मुंबई से लौट रहे मजदूर के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के टोला महुअईं निवासी सूचित यादव का पुत्र कमलेश यादव है। उसने बताया कि वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। वहां से लौटने के क्रम में सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के भवानी छापर बाजार पहुंचा और भवानी छापर से पैदल ही अपने गांव के लिए चल पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस क्रम में मीरगंज थाने की पुलिस स्थानीय थाना के जगदीशपुर में शराब की जांच कर रही थी, उस पुलिस ने मुझे रोककर बैग तलाशी कराने के लिए कहा चूंकि जवान सिविल ड्रेस में थे, इसलिए मैंने विरोध किया तो उक्त लोगों द्वारा बर्बरता से पिटाई की गई और बैग से 20 हजार रुपये नकद निकाल लिया गया। युवक की पिटाई देखकर पहुंचे ग्रामीणों ने मीरगंज थाने के एक पुलिस पदाधिकारी एवं एक चौकीदार की पहचान करने की बात बताई। इसके बाद पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी सहित दो लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई करने मांग की है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मीरगंज थाना से संपर्क कर मामले की छानबीन की जा रही है ।