नौतन: अपराधियों ने पथ निर्माण के लिपिक को पीटा

0

पिस्टल के बल पर स्टांप पेपर पर कराया सिग्नेचर, 10 लाख रंगदारी की मांग

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन निवासी एक पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल सीवान के लिपिक को बंधक बनाकर मारपीट कर सुनसान स्थान पर ले जाकर पिस्टल के बल पर अपराधियों द्वारा सादे स्टांप पेपर पर सिग्नेचर करवा लेने एवं 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग करने का समाचार प्रकाश में आया है. नौतन में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के नौतन गांव निवासी पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल सीवान कार्यालय के लिपिक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव थाने में एक नामजद तीन अज्ञात के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने का मांग किया है कि दिनांक 31 अगस्त को प्रतिदिन की भांति अपने निवास स्थान नौतन से सीवान डिप्टी करने जा रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी नौतन थाना क्षेत्र के बाबा मोड़ के पास पहले से मुंह बांधे चार लोग हथियार के साथ मेरे अल्टो कार को रोक दिया और गाली-गलौज देते हुए कार से उतारकर अपने बोलेरो कार में बैठा लिया और दक्षिण के तरफ एक सुनसान ईट भट्ठा चेमनी पर लेकर चले गए. वहां मुझे गाड़ी से उतारकर मारपीट करते हुए पिस्टल के बल पर एक सादे कागज एवं एक सादे स्टाम्प पर मुझसे जबरन सिग्नेचर करा लिया तथा अल्टो कार से मेरे साथ जा रहे. मेरे गांव के अनिल श्रीवास्तव से भी पिस्टल के बल पर गवाह के तौर पर उनसे भी स्टांप पेपर पर अपराधियों ने सिग्नेचर करा लिया और मेरे गले से 40000 मूल्य का सोने की चैन 5,000 नगद रुपया छीन लिया और पुनः पिस्टल के बल पर मेरे अल्टो कार में मुझे बिठाकर ₹10 लाख रंगदारी की मांग करते हुए चुपचाप सीवान के तरफ चले जाने को कहा नौतन मेरे घर की तरफ या थाने के तरफ नहीं आने दिया. मैं जान खतरे में समझ कर चुपचाप वहां से चल दिया अपराधियों के कहे अनुसार. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच कर सख्त करवाई करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.