नौतन: भागवत कथा में भक्ति गीतों पर खूब झूमे श्रद्धालु

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के मराछी गांव में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को कलाकारों ने की प्रस्तुति पर श्रद्धालु खूब झूमे। महिला कलाकारों की टीम में अमृता, वंदना, विमला, अर्चना व कुसुम ने संयुक्त रूप से सोलह कलाओं से परिपूर्ण कृष्ण की अविरल भक्ति- ‘दुनिया के सभी धन वैभव फीके हैं’ प्रस्तुत की तो श्रोता झूमने लगे। कलाकारों ने कहा कि यदि लोग कृष्ण की तरह एक दूसरे से निश्छल व निर्विकार प्रेम करने लगे तो यह दुनिया ही स्वर्ग में तब्दील हो जाएगा। इसके पूर्व मुख्य कथावाचक नर्वदेश्वर मणि शास्त्री नेपांडवो के स्वर्ग-गमन, हिरणकश्यप के अहंकार, भक्त प्रहलाद के जन्म व कलियुग में लोगों के हो रहे नैतिक व चारित्रिक पतन की घटनाओं की संगीतमय प्रस्तुति के साथ वर्णन किया। इस पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि इस तरह के सामूहिक आयोजनों से परिवार व समाज में आपसी भाइचारा, एकता व सहकार की भावना का संचार होता है, जिसका वर्तमान परिवेश में बहुत ही जरूर है। इस मौके पर लोगों को स्वेच्छा से ध्रुमपान के साथ-साथ अपने जीवन की कम से कम एक बुराई त्यागने का संकल्प दिलाया गया। मौके पर बुधवार को आयोजित होने वाले “तुला-दान” की तैयारी के लिए इच्छुक बुजुर्गों की सूची बनाने व तत्काल अपेक्षित तैयारी करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस मौके पर उमेश मिश्र, विनोद मिश्र, पूर्व सरपंच गजेंद्र सिंह, पप्पू मिश्र, अभिषेक कुमार, संजय तिवारी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।