नौतन: बीएसएनएल के एमएसओ पर हमला के आरोप में प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना की पुलिस ने बीएसएनएल के एमएसओ सह गंभीरपुर निवासी अविनाश कुमार सिंह पर पर जानलेवा हमला की नीयत से गोली चलाने के मामले में प्राथमिकी की गई है। गंभीरपुर निवासी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि वे नौतन और गुठनी प्रखंड में बीएसएनएल के एमएसओ के पद पर कार्यरत हैं। चार जून की रात्रि अंगौता में फाइबर कट जाने के कारण वहां ओएनटी डाउन हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए पांच जून को टीम के साथ अंगौता पहुंचे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहां से लौटने के दौरान 11 बजे दिन में कोइरी टोला स्कूल के समीप कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया तथा उन को मारते-पीटते हुए कहने लगे कि नौतन प्रमुख के पति पर गोली चलाने के मामले में गवाही में नाम तुमने दिया है। इसके बाद वे अपनी बाइक छोड़कर चंवर के रास्ते भागने लगे। इस पर बदमाशों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान हमलावरों ने ढाई लाख रुपये की मशीन तथा गले की सोने की चेन छीन लिया था। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर कर मामले की छानबीन की जा रही है।