नौतन: अवैध अल्ट्रासाउंड संचालन के मामले में दो के विरुद्ध नोटिस जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन बाजार में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित करने को लेकर दो मकान मालिकों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना ने बताया कि नौतन बाजार में दो अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाने की सूचना मिली थी । जिसकी जांच के लिए दोनों केंद्रों पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान सबसे पहले नौतन थाने के उत्तर संचालित डायग्नोस्टिक का बोर्ड लगाकर अल्ट्रासाउंड केंद्र खुला पाया गया। पूछताछ करने पर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि पहले यह केंद्र चलता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन अब नहीं चलता है। वहीं मछलीहट्टा स्थिति अल्ट्रासाउंड केंद्र ताला लगा पाया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों अल्ट्रासाउंड केंद्र के मकानमालिकों को नोटिस जारी कर यह निर्देश जारी किया गया है कि दो दिनों में दोनों अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालकों को बुलाकर जांच कराएं। अन्यथा इनके विरुद्ध गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त होने एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया जाएगा।